जिला पुलिस थाना सेक्टर 32/33 की टीम द्वारा थाना प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक निरंजन कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी… अमित कुमार त्यागी पुत्र कैलाश चंद त्यागी निवासी गौतम बुध नगर,उत्तर प्रदेश को फर्जी कंपनी बनाकर लोगों का पैसा लगवाकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा ए.टू.जेड.गेमिंग नाम से जल्दी पैसा कमाने के लालसा से एक कंपनी बनाई हुई थी,जिसमें कंपनी द्वारा दस से तीस प्रतिशत पैसा बढ़ा कर देने का वादा किया था जिसमें काफी सारे लोगों ने पैसा लगाया हुआ था जिसमें शिकायतकर्ता नंदकिशोर पुत्र लक्ष्मण दत्त निवासी आरके पुरम के माध्यम से उसके अन्य साथियों ने भी कंपनी में वर्ष 2023 में करीब 70 लाख रुपए लगाया था।
आरोपी द्वारा सभी से पैसा हड़पने की साजिश रचते हुए अपनी ए.टू.जेड.गेमिंग कंपनी में प्रॉब्लम आने का बहाना बनाकर बंद कर दी गई। व इसके बाद आरोपी द्वारा यूआईएफसी कॉइन नाम से फिर से एक नई कंपनी शुरू की गई। उसके बाद आरोपी द्वारा इस कंपनी में भी काफी लोगों से पैसा लगवाया गया।
इस कंपनी में भी शिकायतकर्ता नंदकिशोर व उसके अन्य साथियों द्वारा भी फिर से वर्ष 2024 में करीब 50 लाख रुपए लगाए गए। इसके बाद आरोपी द्वारा अपनी दोनों कंपनी बंद करके व कंपनी में लगाए गए करोड़ों रुपए को उसकेअन्य साथियों में हिस्सा बाटकर फरार हो गया था।
इस धोखाधड़ी के मामले में नंदकिशोर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32/33 में मामला किया। व धोखाधड़ी के इस मामले में टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ के की जाएगी व इस धोखाधड़ी के मामले में सम्मिलित आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाया जाएगा।

